Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

झज्जर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता 15 अगस्त को श्रीनगर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा

Written by  Arvind Kumar -- August 13th 2019 04:18 PM
झज्जर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता 15 अगस्त को श्रीनगर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा

झज्जर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता 15 अगस्त को श्रीनगर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) झज्जर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस के दिन श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। तिरंगा यात्रा के जरिए स्थानीय लोगों को भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से जम्मू और कश्मीर का संपूर्ण विकास होगा। यह कहना है बेरी हलके के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनूप अहलावत का। अनूप अहलावत बहादुरगढ़ के गौरैया टूरिस्ट कॉंपलेक्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अनूप अहलावत ने बताया कि 15 अगस्त के दिन झज्जर जिले के 20 बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। तिरंगा यात्रा के जरिए यह कार्यकर्ता वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का संदेश जम्मू कश्मीर के लोगों तक पहुंचाएंगे। [caption id="attachment_328788" align="aligncenter" width="700"]Tiranga Yatra 1 झज्जर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता 15 अगस्त को श्रीनगर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा[/caption] भारत एक भारतीय एक के नारे को लेकर ही धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाई गई है और इस धारा के हटने से अब जम्मू कश्मीर का संपूर्ण विकास हो सकेगा। अनूप अहलावत का कहना है कि अब जम्मू कश्मीर में रोजगार के नए अवसर वहां के स्थानीय लोगों को मिल सकेंगे। साथ ही लोगों को शिक्षा और समानता जैसे मौलिक अधिकार भी मिल जाएंगे। जिससे न सिर्फ जम्मू कश्मीर का विकास होगा बल्कि भारत के सिर का मुकुट समझे जाने वाले जम्मू कश्मीर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। अनूप अहलावत ने बताया कि झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली हलके के 20 युवा कार्यकर्ता कल हवाई मार्ग के जरिए श्रीनगर के लिए रवाना होंगे और 15 अगस्त के दिन सुबह के समय श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह भी पढ़ेंबीजेपी मेंबरशिप अभियान, SDF के 10 विधायकों को करवाया पार्टी में शामिल

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...