Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

अब काला पीलिया की दवाई का कोरोना मरीजों पर होगा ट्रायल

Written by  Arvind Kumar -- August 04th 2020 06:50 PM
अब काला पीलिया की दवाई का कोरोना मरीजों पर होगा ट्रायल

अब काला पीलिया की दवाई का कोरोना मरीजों पर होगा ट्रायल

रोहतक। (अंकुर सैनी) कोरोना के मरीजों को ठीक करने के लिए रोहतक पीजीआई में काला पीलिया की दवाई का ट्रायल करने की मंजूरी मिल गई है। वीसी ओपी कालरा के अनुसार 86 लाख रुपए की राशि भी सैंक्शन की गई है। देखना ये होगा कि काला पीलिया की दवाई कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए कितनी असरदार साबित होती है। दरअसल, विश्व के पांच देशों में काला पीलिया की दवाई से कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए ट्रायल किया गया था जिसके नतीजे उत्साहवर्धक रहे हैं। जिसके बाद रोहतक पीजीआई की ओर से भी ये ट्रायल करने हेतु डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी से अनुमति मांगी गई थी। Black jaundice medicine trial on Corona Patients पीजीआई वीसी ओपी कालरा के अनुसार पीजीआई में ट्रायल की अनुमति मिल गई है। साथ में उन्हें ट्रायल के लिए 86 लाख रुपए भी मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य देशों के मुकाबले यदि काला पीलिया की दवाई से कोरोना मरीज ठीक होते हैं तो ये राहत की बात होगी। परंतु ये देखना होगी की ये दवाई कितनी असरदार साबित होती है या नहीं। वहीं दूसरी ओर पीजीआई में विशेष कोविड आईसीयू स्थापित करने के लिए भी सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है। वीसी ओपी कालरा की माने तो जरूरत अनुसार तकरीबन 12 बेड का आईसीयू कम पैसे और कम समय में स्थापित करने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि दूसरे मेडिकल संस्थान में आईसीयू के नाम पर सिर्फ 2 से 4 बेड ही होते हैं लेकिन पीजीआई कोरोना महामारी कों देखते हुए इसे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...