Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बायलर फटने जबरदस्त धमाका, 4 की मौत 34 घायल

Written by  Arvind Kumar -- February 29th 2020 10:25 AM -- Updated: February 29th 2020 10:28 AM
बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बायलर फटने जबरदस्त धमाका, 4 की मौत 34 घायल

बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बायलर फटने जबरदस्त धमाका, 4 की मौत 34 घायल

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बायलर फटने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 34 लोग घायल हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। कैमिकल की फैक्ट्री में बायलर फटा है। बायलर फटने से आसपास की चार फैक्ट्रियों की इमारत पूरी तरह से धवस्त हो गई और चार फैक्ट्रियों में आग भी लग गई। फैक्ट्री के मलबे में अभी कई और श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में करोड़ों का नुकसान भी हुआ है। जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया और डीआईजी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को भी राहत एवं बचाव के लिये बुलाया गया है। [caption id="attachment_392314" align="aligncenter" width="700"]Bhadurgarh Blast | Blast in Bhadurgarh Factory, four died 34 injured बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बायलर फटने जबरदस्त धमाका, 4 की मौत 34 घायल[/caption]

फिलहाल घायलों का उपचार शहर के ट्रामा सैंटर और प्राईवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। घायलों ने बताया कि जब वो काम कर रहे थे तभी अचानक तेज आवाज आई और बिल्डिंग गिर गई और आग भी लग गई। [caption id="attachment_392316" align="aligncenter" width="700"]Bhadurgarh Blast | Blast in Bhadurgarh Factory, four died 34 injured बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बायलर फटने जबरदस्त धमाका, 4 की मौत 34 घायल[/caption] हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आकर मौके पर जुटी लोगों की भीड़ को हटाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और आसपास के श्रमिकों की मदद से ही घायलों को बाहर निकाला गया। मलबे में दबने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे की गंभीरता को देखते हुये जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया और डीआईजी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। इससे पहले एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मलबे में कोई श्रमिक ना दबा हो। उन्होंने बताया कि दो श्रमिकों की मौत हो चुकी है। [caption id="attachment_392317" align="aligncenter" width="700"]Bhadurgarh Blast | Blast in Bhadurgarh Factory, four died 34 injured बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बायलर फटने जबरदस्त धमाका, 4 की मौत 34 घायल[/caption] फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग पर काबू पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिल्ली और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चतुर्भूज ने बताया कि हालात कंट्रोल में तो है लेकिन अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री के इस भीषण हादसे की पल पल की रिपोर्ट जिला उपायुक्त फोन पर उच्च अधिकारियों को भी देते रहे हैं। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ को कंट्रोल करने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल प्रशासन का पूरा फोकस राहत और बचाव पर है। यह भी पढ़ेंदिल्ली हिंसा: राजधानी से सटे हरियाणा के जिलों के लिए एडवाइजरी जारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला झज्जर के बहादुरगढ इण्डस्ट्रियल एरिया में एक निजी कैमीकल फैक्ट्री में बायलर फटने से चार लोगों की हुई मृत्यु और घायल हुए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की सहायता देने तथा घायलों के निशुल्क इलाज की घोषणा की है। अपने संवदेना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला झज्जर के उपायुक्त को निर्देश दिए गए कि इस दुर्घटना में हुए घायलों के इलाज के लिए तुरंत समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा राहत प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना में फंसे लोगों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...