Advertisment

Exclusive | जेजेपी को झटका, दिल्ली में गठबंधन से बीजेपी का इंकार!

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
Exclusive | जेजेपी को झटका, दिल्ली में गठबंधन से बीजेपी का इंकार!
Advertisment
चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेजेपी को झटका दिया है। दिल्ली में बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन से इंकार कर दिया हैॅ! दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हमने अपने सहयोगियों को तीन सीटें देने का फैसला किया है। जदयू दो सीटों पर और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। शेष दस सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही करेगी। मनोज तिवारी के इस बयान से साफ है कि दिल्ली में बीजेपी और जजपा का गठबंधन नहीं होने जा रहा है।
Advertisment
बीजेपी पहले ही अपने 57 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। कुल 70 में से शेष बची सीटों का भी बीजेपी ने अपने सहयोगियों से बंटवारा कर लिया है। हालांकि जजपा आखिरी समय तक गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन बीजेपी ने जेजेपी को कोई तवज्जो नहीं दी।

ऐसे में देखना होगा कि अब दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी किस रणनीति के तहत आगे बढ़ती है। क्या दुष्यंत चौटाला अपने दम पर चुनाव में उतरेंगे या कोई और विकल्प तलाशेंगे, यह देखने वाली बात होगी।

Advertisment
यह भी पढ़ेंमां का आशीर्वाद लिया, रोड शो भी निकाला, पर केजरीवाल आज नहीं भर पाए नामांकन
---PTC NEWS---
-
manoj-tiwari dushyant-chautala haryana-latest-news haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi jjp-leader-nishan-singh delhi-assembly-polls %e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c jjp-bjp-alliance blow-to-jjp bjp-denies-alliance-in-delhi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment