Advertisment

चुनाव में आमने-सामने दो भाई, दोनों में से कोई एक जीतेगा या तीसरा मारेगा बाजी?

author-image
Arvind Kumar
New Update
चुनाव में आमने-सामने दो भाई, दोनों में से कोई एक जीतेगा या तीसरा मारेगा बाजी?
Advertisment
धारूहेड़ा। जैसे-जैसे
Advertisment
निकाय चुनावों की तिथि नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। हर एक प्रत्याशी अपने मतदाता को आकर्षित करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में नगर पालिका चेयरपर्सन पद से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिवदीप के पक्ष में चुनाव करने पहुंचे रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने अपना समर्थन देने की घोषणा के साथ ही उनके लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। publive-image
Advertisment
Two Brother Fight in Election चुनाव में आमने-सामने दो भाई, दोनों में से कोई एक जीतेगा या तीसरा मारेगा बाजी? उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्यार और भाईचारे को जोड़ने का है। लेकिन पार्टियों द्वारा सिंबल पर चुनाव लड़वाकर प्यार और भाईचारे को तोड़ने के साथ ही एक परिवार को दो टुकड़ो में बांट दिया है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि निकाय चुनाव में सीएम के प्रचार करने की ज़रूरत नहीं है, उन्हें तो किसानों की समस्या और सूबे के विकास पर ध्यान देना चाहिए। यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में आए किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती Two Brother Fight in Election चुनाव में आमने-सामने दो भाई, दोनों में से कोई एक जीतेगा या तीसरा मारेगा बाजी?
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- SYL पर पंजाब को छोड़नी होगी अपनी हठ जननायक जनता पार्टी ने धारूहेड़ा नगर पालिका से चेयरपर्सन का उम्मीदवार मानसिंह राव को बनाया है। लेकिन उनके चचेरे भाई शिवदत्त राव पहले भी चुनाव जीतकर नगर पार्षद बनकर लोगों की सेवा कर चुके हैं। इस
Advertisment
चुनाव में दोनों भाई आमने-सामने मैदान में है। अब देखना होगा कि इन दो भाइयों की लड़ाई में जीत किसकी होगी या फिर परिवार की इस जंग में तीसरा ही बाजी मार जाएगा। यह तो 30 तारीख़ को आने वाले चुनावी नतीज़े ही बताएंगे। Two Brother Fight in Election चुनाव में आमने-सामने दो भाई, दोनों में से कोई एक जीतेगा या तीसरा मारेगा बाजी? धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरपर्सन के प्रत्याशी शिवदीप ने कहा कि मेरी प्राथमिकता धारूहेड़ा का विकास करना रहेगी। सेक्टरों में पानी निकासी की व्यवस्था के साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निज़ात दिलाई जाएगी। -
mc-election-haryana local-body-election two-brother-fight-in-election municipal-election-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment