Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

गुरदासपुर में BSF के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सीनियर ऑफिसर्स पर प्रताड़ना का आरोप

Written by  Vinod Kumar -- October 28th 2022 12:05 PM
गुरदासपुर में BSF के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सीनियर ऑफिसर्स पर प्रताड़ना का आरोप

गुरदासपुर में BSF के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सीनियर ऑफिसर्स पर प्रताड़ना का आरोप

कानपुर/ज्ञानेंद्र शुक्ला: गुरदासपुर में बीएसएफ की 113 वीं बटालियन शिकार माछीयां में तैनात इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतक इंस्पेक्टर की उम्र 41 वर्ष बताई जा रही है। मृतक की पहचान सत्या नारायण गांव शिवराजपुर, जिला कानपुर के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बीएसएफ के सीनियर अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके बाद मृतक के परिजनों ने कानपुर के शिवराजपुर में चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बीएसएफ के इंस्पेक्टर की मौत से जवानों में शोक की लहर है। इंस्पेक्टर सत्या नारायण हाल ही के दिनों ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। सत्यनरायन वर्ष 2003 मे बीएसएफ मे तैनात हुए थे। बीते कई वर्षों से मणिपुर मे तैनात थे, लेकिन बीस दिन पूर्व ही उनको अमृत सर के नानकपुर मे तैनात किया गया था। दीपावली पर छुट्टी ना मिल पाने के कारण आज ही अमृतसर से सत्यनरायन घर आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही परिजनों को उनकी मौत की खबर मिली।


Top News view more...

Latest News view more...