Advertisment

जहां फंसा था पीएम का काफिला...वहां से 50 किलोमीटर दूर सतलुज नदी में मिली पाकिस्तान नाव

author-image
Vinod Kumar
New Update
जहां फंसा था पीएम का काफिला...वहां से 50 किलोमीटर दूर सतलुज नदी में मिली पाकिस्तान नाव
Advertisment
पंजाब: सीमवार्ती इलाकों में पाकिस्तान कोई ना कोई नापाक हरकत करता रहता है। पाकिस्तान पंजाब से सटी सीमा से हथियार और नशे की तस्करी करता रहता है। कई बार बीएसएफ के जवान इन कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं। अब फिरोजपुर में BSF ने सतलुज नदी से एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है। बरामदगी के समय यह नाव खाली थी। ये नाव ऐसे समय में मिली है जब पंजाब में पीएम की सुरक्षा का मामला राष्ट्रीय बहस का विषय बना हुआ है और एक केंद्रीय टीम मामले की जांच के लिए पंजाब पहुंची है। जहां पीएम का काफिला फंसा था ये नाव उससे 50 किलोमीटर की दूरी पर मिली है। अब सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव यहां कब आई, इसमें कौन लोग सवार थे और इसे यहां लाए जाने का मकसद क्या था।
Advertisment
publive-image सतलुज नदी में पाकिस्तानी बोट मिलने के बाद BSF ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग नाव में सवार होकर भारतीय सीमा में तो नहीं आए। हालांकि अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है। इसे पाकिस्तान के जरिए नशा और हथियार भेजने की कोशिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। चूंकि पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन अब सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं। खासकर, पंजाब में बीएसएफ का दायरा भी 50 किमी तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में ड्रोन के अलावा कहीं नाव से तो कुछ संदिग्ध सामान तो नहीं भेजा गया। publive-image संवेदनशील है फिरोजपुर जिला फिरोजपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा होने की वजह से फिरोजपुर बेहद संवेदनशील जिला है। जहां PM का काफिला रुका था, वह जगह भी पाकिस्तान सीमा से महज 50 किमी दूरी पर है। इस क्षेत्र में कई बार टिफिन बम और विस्फोटक मिल चुके हैं। नवंबर में दिवाली से पहले भी भारत-पाक सीमा के गांव से पुलिस ने टिफिन बम बरामद किया था। यहां से हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए जा चुके हैं। publive-image-
bsf sutlej-river firozpur pakistani-boat pm-security-laps
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment