Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

मायावती ने जम्मू कश्मीर जाने वाले नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- August 26th 2019 10:31 AM -- Updated: August 26th 2019 10:33 AM
मायावती ने जम्मू कश्मीर जाने वाले नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात

मायावती ने जम्मू कश्मीर जाने वाले नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात

लखनऊ। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के हालातों का जायजा लेने गए कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर दौरे पर जाने से पहले उन्हें विचार करना चाहिए था। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहाँ पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है। [caption id="attachment_332704" align="aligncenter" width="700"]political leaders मायावती ने जम्मू कश्मीर जाने वाले नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात[/caption] मायावती ने आगे कहा कि ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहाँ पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।

गौरतलब है कि मायावती लोगों की भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर सरकार के साथ खड़ी है। मायावती का मानना है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं। इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया। यह भी पढ़ेंपीएम मोदी ने बताया बेयर ग्रिल्स को कैसे समझ आई उनकी हिंदी
—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Top News view more...

Latest News view more...