Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पुलिस ने बैलगाड़ी मालिक को भी नहीं बख्शा, काट दिया 1000 का चालान

Written by  Arvind Kumar -- September 17th 2019 03:03 PM -- Updated: September 17th 2019 03:04 PM
पुलिस ने बैलगाड़ी मालिक को भी नहीं बख्शा, काट दिया 1000 का चालान

पुलिस ने बैलगाड़ी मालिक को भी नहीं बख्शा, काट दिया 1000 का चालान

नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच पुलिस ने एक ऐसा चालान काट दिया जो खासा चर्चा में बना हुआ है। दरअसल पुलिस ने साहसपुर में एक बैलगाड़ी का ही चालान काट दिया। पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गश्त पर थी और टीम ने खेत के किनारे एक बैलगाड़ी को खड़े देखा। इस पर पुलिस टीम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा तो उन्होंने बैलगाड़ी के मालिक का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस ने गैर-बीमा वाहन होने की एवज में बैलगाड़ी मालिक का 1000 रुपए का चालान काट दिया। यह भी पढ़ेंट्रैफिक चालान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े!, ट्रक मालिक का 6.53 लाख का चालान हालांकि, नये कानून में बैलगाड़ी का चालान काटे जाने का प्रावधान नहीं है! जैसे ही इस बात की जानकारी बैलगाड़ी मालिक को लगी तो उसने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद उसका चालान रद्द कर दिया गया। चालान तो रद्द हो गया लेकिन ये चालान इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...