Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

निजी बस ऑपरेटरों के आगे झुकी हिमाचल सरकार, इतना फीसदी बढ़ाया बस किराया

Written by  Arvind Kumar -- July 20th 2020 04:38 PM -- Updated: July 20th 2020 04:59 PM
निजी बस ऑपरेटरों के आगे झुकी हिमाचल सरकार, इतना फीसदी बढ़ाया बस किराया

निजी बस ऑपरेटरों के आगे झुकी हिमाचल सरकार, इतना फीसदी बढ़ाया बस किराया

शिमला। हिमाचल सरकार ने निज़ी बस ऑपरेटरों के आगे झुकते हुए बस किराए में बढ़ौतरी की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में 25 फीसदी बस किराया बढ़ाया गया। जानाकारी के मुताबिक अब पहले तीन किलोमीटर के लिए किराया 7 रुपए होगा। पहले यह पांच रुपए थे। वहीं पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के लिए तीन किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर टैरिफ में वर्तमान में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी। निज़ी बस ऑपरेटरों के दबाब में कारोना काल मे जनता पर एक नया बोझ सरकार ने डाल दिया है। पंजाब हरियाणा में बढ़े किराए व घाटे का हवाला देते हुए सरकार ने किराया बढ़ौतरी की है। Bus fare in increased in Himachal | Himachal Cabinet Decision परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि कारोना काल के दौरान अकेले परिवहन निगम को इस साल मई तक करीब 93 करोड़ का घाटा हो चुका है। जबकि पूरे ट्रांसपोर्ट को 600 करोड़ का घाटा हुआ है। हिमाचल सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए 100 फ़ीसदी सवारियों के साथ बसों को चलाने की अनुमति दी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...