Advertisment

वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, HAL से 83 ‘तेजस’ विमान खरीदने की मंजूरी

author-image
Arvind Kumar
New Update
वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, HAL से 83 ‘तेजस’ विमान खरीदने की मंजूरी
Advertisment
नई दिल्ली। भारतीय
Advertisment
वायुसेना के लिए जल्द ही 83 ‘तेजस’ विमान खरीदे जाएंगे। इसके लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है। बैठक में 45,696 करोड़ रुपये की लागत से 73 एलसीए
Advertisment
तेजस एमके-1ए लड़ाकू विमान और 10 एलसीए तेजस एमके-1 ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दी गई। इसके साथ डिजाइन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,202 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। Light Combat Aircraft Tejas वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, HAL से 83 ‘तेजस’ विमान खरीदने की मंजूरी publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात बता दें कि हल्‍के लड़ाकू विमान एमके-1ए स्वदेश में डिजाइन, विकसित और निर्मित अत्याधुनिक आधुनिक 4+ पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं। यह विमान इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए सक्रिय एरे (एईएसए) रडार, बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) स्‍वीट और एयर टू एयर रिफ्यूलिंग (एएआर) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है, जो भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म होगा। यह 50 प्रतिशत की स्वदेशी सामग्री के साथ लड़ाकू विमानों की श्रेणी की पहली "खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित)" है जो कार्यक्रम के अंत तक धीरे-धीरे 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। Light Combat Aircraft Tejas वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, HAL से 83 ‘तेजस’ विमान खरीदने की मंजूरी publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा मंत्रिमंडल ने परियोजना के तहत आईएएफ द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास को भी मंजूरी दे दी है ताकि वे अपने बेस डिपो में मरम्मत या सर्विसिंग को सक्षम बना सकें ताकि मिशन क्रिटिकल सिस्टम के लिए विमान में माल लादने और उतारने का समय कम हो जाए और परिचालन उपयोग के लिए विमान की उपलब्धता बढ़े। यह आईएएफ को संबंधित अड्डों पर मरम्मत के बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के कारण बेड़े को अधिक कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से बनाए रखने में सक्षम करेगा। Light Combat Aircraft Tejas वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, HAL से 83 ‘तेजस’ विमान खरीदने की मंजूरी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत, भारत लगातार रक्षा क्षेत्र में उन्नत अत्याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों के डिजाइन, विकास और निर्माण स्वदेशी रूप से करने की अपनी शक्ति में वृद्धि कर रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा हल्‍के लड़ाकू विमान के निर्माण से आत्मनिर्भर भारत पहल को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और देश में रक्षा उत्पादन और रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस खरीद में एचएएल के साथ डिजाइन और विनिर्माण क्षेत्रों में एमएसएमई सहित लगभग 500 भारतीय कंपनियां काम करेंगी। यह कार्यक्रम भारतीय एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को एक जीवंत आत्मनिर्भर इकोसिस्टम में बदलने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। -
tejas-fighter-aircrafts tejas-for-airforce cabinet-meeting-decision light-combat-aircraft-tejas
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment