Advertisment

अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला में जल्द ही लोगों को एक ही छत्त के नीचे सभी बैंकों की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला के गांधी ग्राउंड के नजदीक करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास कर दिया है। इस परियोजना के तहत सभी बैंक एक ही छत के नीचे स्थापित होंगे, इसका डिजाईन बेहतरीन होगा तथा यहां ग्रीन बिल्डिंग होगी। पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ-साथ इस बैंक स्क्वेयर में ऊंचा टावर भी बनाया जायेगा और यह अम्बाला छावनी का सबसे ऊंचा टावर होगा।
Advertisment
Bank Square 2 अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी वासियों की यह सबसे पुरानी मांग थी। विभिन्न बैंक बाजारों में होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति रहती थी। वहीं लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब सभी बैंक एक ही छत के नीचे होंगे। यहां पर कर्मिशियल कार्यालयों के साथ-साथ फूड कॉर्नर व सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था होगी, एक ही एंट्री गेट होगा। Bank Square 1 अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास इस निर्माण कार्य के तहत गांधी ग्राउंड के नजदीक योजना के अनुरूप चार दीवारी का कार्य पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बैंक स्क्वेयर में विभिन्न कंपनियों और कार्यालयों के विज्ञापन के लिए एक विशाल डिस्पले स्क्रीन भी स्थापित की जायेगी। इस परिसर के आकर्षण के लिए सामने हरा-भरा लॉन तैयार करने का भी प्रावधान रखा गया है। यह भी पढ़ें : हुड्डा ने पैतृक गांव पहुंचकर शुरू किया चुनाव प्रचार, लोगों से मांगा आशीर्वाद ---PTC NEWS----
ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi cabinet-minister-anil-vij bank-square-in-ambala all-banks-under-one-roof banking-news banking-exam
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment