Advertisment

सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने किया पलवल शुगर मिल का शुभारंभ

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने किया पलवल शुगर मिल का शुभारंभ
Advertisment
पलवल। (गुरदत्त गर्ग) सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने वीरवार को पलवल में शुगर मिल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मिल की पिराई क्षमता दो फेज में बढ़ाई जाएगी। पलवल शुगर मिल की रिकवरी 10.16 प्रतिशत है। जो कि अन्य शुगर मिलों के मुकाबले बेहत्तर है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गन्ने की फसल को साफ सुथरा करने के बाद ही मिल में लेकर आए ताकि रिकवरी सही बनी रहे।
Advertisment
Cabinet Minister 1 सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने किया पलवल शुगर मिल का शुभारंभ सहकारिता मंत्री ने शुगरमिल के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शुगर मिल की विशेष कड़ी किसान है। पिराई सत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुगर मिल सभी अधिकारी, कर्मचारी व किसानों के सहयोग से चलाई जाएगी और पलवल शुगर मिल के परिणाम भी बेहत्तर होंगे। यह भी पढ़ें : 2022 तक किसान की आय दोगुनी करना तो दूर, अब MSP भी नहीं मिलेगा: सुरजेवाला ---PTC NEWS----
-haryana-news farmers haryana-latest-news sugar-mill inauguration palwal ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi cabinet-minister-banwari-lal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment