Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

राम कुमार गौतम को लेकर बोले रणजीत चौटाला, उन्होंने जो कुछ कहा उसके लिए धन्यवाद

Written by  Arvind Kumar -- December 26th 2019 05:46 PM
राम कुमार गौतम को लेकर बोले रणजीत चौटाला, उन्होंने जो कुछ कहा उसके लिए धन्यवाद

राम कुमार गौतम को लेकर बोले रणजीत चौटाला, उन्होंने जो कुछ कहा उसके लिए धन्यवाद

चंडीगढ़। जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि यह पार्टी का आपसी मामला है, उसपर बोलना उचित नहीं। राम कुमार गौतम ने जो कुछ भी मेरे लिए कहा मैं उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं, वे मेरे से बड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम सब सरकार में सहयोगी हैं, उनकी आपसी लड़ाई पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा। [caption id="attachment_373306" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Ramkumar Gautam 1 (1) राम कुमार गौतम को लेकर बोले रणजीत चौटाला, उन्होंने जो कुछ कहा उसके लिए धन्यवाद[/caption] रणजीत चौटाला ने कहा कि पार्टी तोड़ने के लिए 2/3 विधायकों का नियम है, इस हालात में यह संभव नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि इस सरकार को कोई खतरा नहीं है। 40 बीजेपी के 10 जेजेपी और सात निर्दलीयों के अलावा कांडा और अभय भी सरकार के पक्ष में ही खड़े हैं। इस तरह से सरकार को 58 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, सरकार गिरने का सवाल नहीं, सरकार पूरी तरीके से स्टेबल है। मनोहर लाल हमारे मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे। यह भी पढ़ेंराम कुमार गौतम के आरोपों पर ये बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत जेजेपी विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने की खबरों पर मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि सामाजिक जीवन में कोई किसी के भी संपर्क में रहे उससे फर्क नहीं पड़ता, हुड्डा से मिले या किसी और से। वहीं दुष्यंत पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि इन सवालों के बारे में आप दुष्यंत से ही पूछिए। ब्याह शादी के मामलों में मैं जरूर उनका दादा हूं लेकिन उनकी राजनीति अलग है। वह तो ओम प्रकाश चौटाला से ही अलग पार्टी बना कर चुनाव लड़े हैं। ‌उनका राजनीति करने का अपना नजरिया है जब मुझसे कुछ पूछेंगे तो मैं चला दूंगा मैं उनके मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...