Advertisment

चुनाव की थकाम मिटा रहे उम्मीदवार, कुछ परिवार तो कुछ दोस्तों के साथ बिता रहे वक्त

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
चुनाव की थकाम मिटा रहे उम्मीदवार, कुछ परिवार तो कुछ दोस्तों के साथ बिता रहे वक्त
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। चुनाव के दौरान एक महीने से ज्यादा वक्त तक पसीना बहाने के बाद अब उम्मीदवार चुनावी थकान मिटा रहे हैं। मतदान के बाद प्रत्याशियों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वे लगातार व्यस्तता की थकान अलग-अलग तरीके से मिटाते नजर आए हैं। अंबाला छावनी से भाजपा नेता और खट्टर कैबिनेट के मंत्री अनिल विज मतदान के अगले दिन दोस्तों संग नजर आए और उन्होंने अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर सड़क किनारे चाय की चुस्कियां ली। साथ ही अखबार भी पढ़ा। हालांकि विज का कहना था कि उन्हें थकावट नहीं होती क्योंकि वो चुनावों का मजा लेते हैं और वो बड़े आराम और प्यार से चुनाव लड़ते हैं।
Advertisment
Ashok Arora 1 चुनाव की थकाम मिटा रहे उम्मीदवार, कुछ परिवार तो कुछ दोस्तों के साथ बिता रहे वक्त कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे राज्य के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने मंगलवार को अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आरामभरा समय गुजारा। अरोड़ा ने बताया कि अब उनके कार्यकर्ता थकान उतार रहे हैं और मस्ती मार रहे हैं। उनका दावा है कि कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की है। Sudha 1 चुनाव की थकाम मिटा रहे उम्मीदवार, कुछ परिवार तो कुछ दोस्तों के साथ बिता रहे वक्त दो महीने की चुनावी भागदौड़ के बाद कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट से निवर्तमान विधायक एवं भाजपा के उम्मीदवार सुभाष सुधा भी रिलेक्स मूड में आ गए हैं। आज सुबह ही सुभाष सुधा ने अपनी दोनों पोतियों को गोद में लिया और उनके साथ खेले। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दो महीने बाद घर के लोगों को समय दे रहे हैं। Naseem Ahemad चुनाव की थकाम मिटा रहे उम्मीदवार, कुछ परिवार तो कुछ दोस्तों के साथ बिता रहे वक्त उधर नूह सीट से बीजेपी उम्मीदवार जाकिर हुसैन और कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद अपने घरों पर नहीं मिले। उनके कार्यकर्ता हुक्के पर चुनावी चर्चा करते हुए दिखाई दिए। वहीं फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर एवं भाजपा उम्मीदवार नसीम अहमद ना केवल कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं बल्कि समय निकालकर जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव द्वारा मंगलवार को बुलाई गई बैठक में भी पहुंचे। यह भी पढ़ें : हरियाणा में ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय घेरा ---PTC NEWS----
ptc-news voting haryana-politics haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi haryana-assembly-election candidate-relax
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment