ज्ञानचंद गुप्ता की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष सड़क हादसे में बाल बाल बचे। शुक्रवार दोपहर मोहाली के सेक्टर 48 के पास उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इसके साथ ही सड़क पर जा रही तीन अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता उदयपुर में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय स्तर के समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रवाना होने से पहले उन्होंने पीटीसी न्यूज़ के साथ खासबातचीत की थी। पीटीसी से बातचीत में उन्होंने विधानसभा से लेकर कुलदीप बिश्नोई के बारे में खुलकर बात की थी।
हादसे में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को कमर में चोट आई है। चोट कितनी गंभीर है इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। फिल्हाल उन्हें एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा है। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों के पहिए थम गए।