Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम में सड़क पर पानी में डूब गई कार, गाड़ी की छत पर चढ़ा ड्राइवर

Written by  Vinod Kumar -- September 25th 2022 01:19 PM
गुरुग्राम में सड़क पर पानी में डूब गई कार, गाड़ी की छत पर चढ़ा ड्राइवर

गुरुग्राम में सड़क पर पानी में डूब गई कार, गाड़ी की छत पर चढ़ा ड्राइवर

गुरुग्राम/नीरज बशिष्ठ: भारी बारिश के चलते गुरुग्राम जलग्राम में तब्दील हो चुका है। बाढ़ जैसे हालात यहां पर बन चुके हैं। सड़कें पानी से लबालब हैं। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों की गाड़ियां यहां पर फंसती नजर आई हैं। बात नेशनल हाईवे-48 की करें तो नरसिंहपुर इलाके में ढाई से 3 फीट पानी होने के कारण एक गाड़ी सड़क पर फंस गई। जानकारी के मुताबिक हाईवे की सर्विस लाइन से गाड़ी को लाते समय टैक्सी चालक की गाड़ी पानी में फंस गई। गाड़ी में पानी घुसने लगा। गाड़ी के अंदर बैठा ड्राइवर आधा पानी में डूब गया। गाड़ी को डूबते देख पानी से बचने के लिए टैक्सी चालक गाड़ी की छत पर बैठ गया। आस पास मौजूद लोगों ने गाड़ी को पानी से बाहर निकाला। मॉनसून से ठीक पहले गुरुग्राम के डीसी ने खुद दावा किया था कि भारी बारिश होने पर नगर निगम के अधिकारी ना केवल मौके पर तैनात रहेंगे। बल्कि जलभराव जैसी स्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बया कर रही हैं।


Top News view more...

Latest News view more...