Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

गुजरात में कार मालिक का कटा 10 लाख का चालान

Written by  Arvind Kumar -- December 01st 2019 03:41 PM -- Updated: December 01st 2019 03:43 PM
गुजरात में कार मालिक का कटा 10 लाख का चालान

गुजरात में कार मालिक का कटा 10 लाख का चालान

नई दिल्ली। नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद देश में भारी भरकम चालान करने का सिलसिला जारी है। इस बार पुलिस ने एक कार मालिक का 10 लाख का चालान काटा है। नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने पर यह चालान काटा गया है। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है! [caption id="attachment_365185" align="aligncenter" width="700"]Challan 2 (1) गुजरात में कार मालिक का कटा 10 लाख का चालान[/caption] बता दें कि जिस गाड़ी का पुलिस ने चालान काटा है, वो पोर्शे कंपनी की है। इस गाड़ी की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये के आसपास है। गुजरात पुलिस ने कार में नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने की वजह से कार मालिक से 9 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। यह भी पढ़ें…जब यात्री ने करवाई इंडिगो के प्लेन की लैंडिंग ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...