Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, 94 फीसदी से अधिक छात्र हुए पास

Written by  Vinod Kumar -- July 22nd 2022 03:19 PM
सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, 94 फीसदी से अधिक छात्र हुए पास

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, 94 फीसदी से अधिक छात्र हुए पास

सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं के बाद 10वीं का रिज्लट भी जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपना रिज्लट देख सकते हैं। इसके साथ छात्र parikshasangam.cbse.gov.in पर भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास (CBSE 10th Result) की परीक्षा में 94.40 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। बीते वर्षों की तरह, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker app) और वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए जारी किए जाते हैं। छात्र स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर विजिट कर या प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सत्र 2021-2022 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा 2022 आयोजित की थी। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा का आयोजन कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए हुआ था। परीक्षा में तकरीबन 21 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। सभी छात्र कक्षा 10वीं के परिणाम की तारीख और समय का इंतजार कर रहे थे। अब सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...