Advertisment

सावधान! सीसीटीवी कैमरे काट रहे हैं ट्रैफिक चालान

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सावधान! सीसीटीवी कैमरे काट रहे हैं ट्रैफिक चालान
Advertisment
publive-imageगुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) रेड लाइट जम्प करने, रॉन्ग साइड वाहन चलाने एवम किसी भी रूप में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले तमाम वाहन चालक सावधान हो जाएं। सीसीटीवी यानी तीसरी आंख अब बिगड़ैल वाहन चालकों को न सिर्फ कैद करने में लगे हैं बल्कि ऐसे तमाम वाहन चालकों के चालान अब उनको मोबाइल पर भी प्राप्त हो रहे हैं। ये व्यवस्था गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जाने लगी है। इस मामले में गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग की माने तो जो लोग समय से चालान का भुगतान नहीं करेंगे ऐसे लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
Advertisment
CCTV camera capturing traffic violators and fining them in Gurugram सावधान! सीसीटीवी कैमरे काट रहे हैं ट्रैफिक चालान साइबर सिटी में तमाम चौक चौराहों पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे अब गुरुग्राम पुलिस के लिए मददगार साबित होने लगे हैं। दरअसल पहले भी सीसीटीवी से चालान काटे जाते थे लेकिन उन चालान को डाक के माध्यम से चालक के घर भिजवाया जाता था। लेकिन चालान का वह तरीका उतना कामयाब साबित नहीं हो सका। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने मैसेज के माध्यम से पहले चालान भेज फिर डाक के जरिए चालान घर भेजने की व्यवस्था की है। CCTV camera capturing traffic violators and fining them in Gurugram सावधान! सीसीटीवी कैमरे काट रहे हैं ट्रैफिक चालान गुरुग्राम पुलिस ने बीते हफ्ते से ही मैसेज के माध्यम से चालान भेजने शुरू किए हैं।डीसीपी ट्रैफिक की माने तो डाक से भेजने वाले चालान की तुलना में मैसेज के माध्यम से भेजने वाले चालान की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और लोग चालान भरने भी समय से पहुंच रहे हैं। CCTV camera capturing traffic violators and fining them in Gurugram सावधान! सीसीटीवी कैमरे काट रहे हैं ट्रैफिक चालान गुरुग्राम पुलिस ने चालान की ऑनलाइन पेमेंट करने का भी विकल्प दिया है। जिसमें मैसेज में ही चालान के नीचे एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने के बाद घर बैठे चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को चालान भरने के लिए पुलिस की चालानिंग ब्रांच में इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
Advertisment
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में फिर से दिल दहला देने वाली वारदात, शकी पति ने पत्नी को मार डाला ---PTC NEWS--- -
haryana-latest-news traffic-challan haryana-news-in-hindi cctv-camera punjab-news-in-hindi challan-with-cctv-camera gurugram-traffic-police
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment