Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: परिवहन मंत्री

Written by  Arvind Kumar -- December 08th 2019 03:24 PM -- Updated: December 08th 2019 03:25 PM
महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: परिवहन मंत्री

महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: परिवहन मंत्री

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की समस्या को खत्म करने के लिए नई बसों की खरीददारी की जाएगी। इसके साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से लगातार अधिकारियों के साथ जिस तरह की चर्चा और मंथन किया जा रहा है, उसके अनुरूप महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा भी मुहैया होगी। परिवहन मंत्री ने कहा की पूरे प्रदेश भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए भी काम किया जा रहा है जिससे अब लोगों को काफी राहत मिल पाएगी। [caption id="attachment_367415" align="aligncenter" width="700"]Transport Minister 1 महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: परिवहन मंत्री[/caption] मूलचंद शर्मा गुरुग्राम के तीनों बीजेपी विधायकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि डीजल ऑटो को लेकर जिस तरह के आदेश जारी किए गए थे, उसको लेकर तमाम ट्रांसपोर्ट के आला अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। बैठक में जो निष्कर्ष निकल कर आएगा उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से डीजल ऑटो को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो की जगह सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को सड़क पर लाया जाएगा। यह भी पढ़ेंरणदीप सुरजेवाला की मुशिकलें बढ़ना तय, विज के पास आई शिकायत ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...