Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

जम्मू कश्मीर को लेकर लिए फैसले के बाद देशभर में जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ बंटे लड्डू

Written by  Arvind Kumar -- August 05th 2019 03:50 PM -- Updated: August 05th 2019 03:52 PM
जम्मू कश्मीर को लेकर लिए फैसले के बाद देशभर में जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ बंटे लड्डू

जम्मू कश्मीर को लेकर लिए फैसले के बाद देशभर में जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ बंटे लड्डू

चंडीगढ़। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर हरियाणावासियों सहित देशवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग इसे महादेव की कृपा मान रहे हैं और इसका श्रेय मोदी सरकार को दे रहे हैं। लोगों ने सरकार की महिमा मंडित करते हुए कहा कि पहले सोमवार चंद्रयान, दूसरे सोमवार तीन तलाक और अब तीसरे सोमवार धारा 370 और 35 A कश्मीर से साफ ! [caption id="attachment_325825" align="aligncenter" width="700"]Jashan 1 जम्मू कश्मीर को लेकर लिए फैसले के बाद देशभर में जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ बंटे लड्डू[/caption] लोगों का कहना था कि 30 साल पहले अपना सब कुछ छोड़ कर कश्मीर से आए कश्मीरी पंडितों के लिए यह बड़ा तोहफा है। अब जहां कश्मीरी पंडित अपने घर लौट पाएंगे। वहीं सभी भारतीय वहां पर अपनी जमीन खरीद सकेंगे और कारोबार भी कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अनुच्छेद-370 हटाई, दो भागों में बंटा जम्मू-कश्मीर देश की राजधानी से सटी साइबर सिटी गुरुग्राम में भी कश्मीरी विस्थापितों में खुशी का माहौल है और इन कश्मीरी विस्थापितों ने भारत का झंडा लहराकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है और उन्हें केंद्र में शासित भाजपा सरकार पर पूरा भरोसा था कि भाजपा सरकार अपना वादा अवश्य पूरा करेगी। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...