Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

...तो ऐसे निकलेगा SYL का रास्ता, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दाखिल किया जवाब

Written by  Arvind Kumar -- July 28th 2020 05:30 PM -- Updated: July 28th 2020 05:34 PM
...तो ऐसे निकलेगा SYL का रास्ता, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दाखिल किया जवाब

...तो ऐसे निकलेगा SYL का रास्ता, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दाखिल किया जवाब

नई दिल्ली। सतलुज यमुना लिंक नहर यानी (SYL) मुद्दे पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। केंद्र ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक साथ बैठाकर मीटिंग कराई जाएगी और कोई रास्ता निकाला जाएगा। अब इस मामले में अगस्त के तीसरे हफ्ते तक जवाब दाखिल किया जाना है। गौर हो कि SYL का विवाद बहुत पुराना है। पंजाब और हरियाणा के बीच इस मुद्दे पर अक्सर तलवारें खिंचती रही हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में फैसला भी सुना चुका है लेकिन उसे अभी तक लागू नहीं किया जा सका है। Center filed answer in Supreme Court over Sutlej Yamuna link canal इस मामले पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पंजाब राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखा मसला हल करे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मसले के हल के लिए दोनों राज्यों को तीन सप्ताह का समय दिया है। पंजाब दाता है और हरियाणा के किसानों को उसके हक का पानी चाहिए। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...