Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सिराज के सरोआ में लगा जनमंच, सीएम ने अधिक्तर समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

Written by  Arvind Kumar -- February 16th 2020 05:57 PM -- Updated: February 16th 2020 06:02 PM
सिराज के सरोआ में लगा जनमंच, सीएम ने अधिक्तर समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

सिराज के सरोआ में लगा जनमंच, सीएम ने अधिक्तर समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

मंडी। सिराज के सरोआ में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनमंच में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनी एवं अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "जनमंच" कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान मौके पर किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठाया करें। [caption id="attachment_389467" align="aligncenter" width="700"]Chief Minister presides over Jan Manch at Saroa in Seraj Constituency सिराज के सरोआ में लगा जनमंच, सीएम ने अधिक्तर समस्याओं का मौके पर किया निपटारा[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल के दौरान 181 जन मंच राज्य में आयोजित किए गए, जिसमें हजारों शिकायतों का निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना ना केवल आम जनता के लिए वरदान साबित हुई है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में लगने वाली भीड़ में भी कम हो गई है। [caption id="attachment_389466" align="aligncenter" width="700"]Chief Minister presides over Jan Manch at Saroa in Seraj Constituency सिराज के सरोआ में लगा जनमंच, सीएम ने अधिक्तर समस्याओं का मौके पर किया निपटारा[/caption] जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित इन जन मंच में 47583 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 43158 शिकायतों का निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि जन मंच के अलावा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश इस सेवा को शुरू करने वाला देश का पांचवा राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 2,55,103 कॉल आए थे, जिसमें से 60473 शिकायतें इस हेल्पलाइन के माध्यम से थीं। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों में से 53,211 का समाधान कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: एक बार फिर आमने-सामने हुए गृह मंत्री विज और सीएम खट्टर!

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...