Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

लॉकडाउन के कारण प्रदेश में नहीं होगी आवश्यक दवाओं की कमी, सीएम ने दिए ये निर्देश

Written by  Arvind Kumar -- April 06th 2020 09:50 AM
लॉकडाउन के कारण प्रदेश में नहीं होगी आवश्यक दवाओं की कमी, सीएम ने दिए ये निर्देश

लॉकडाउन के कारण प्रदेश में नहीं होगी आवश्यक दवाओं की कमी, सीएम ने दिए ये निर्देश

शिमला। प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने के विशेष प्रबन्ध करके ऐसी समस्या का सामना कर रहे लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक दवाइयां प्राप्त करने में समस्या का सामना कर रहे व्यक्ति प्रदेश के अन्य भागों अथवा प्रदेश के बाहर उपलब्ध दवाइयों की मांग हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 अथवा टोल फ्री नंबर 1070 पर दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को दवाइयां निकटतम दवाइयों की दुकान पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति निकटतम दवाइयों की दुकान पर दवाई की पर्ची दिखाकर दवाई प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकता है। यदि व्यक्ति को अपने स्थान पर दवाई की आवश्यकता है, तो वह निकटतम दवाइयों के दुकानदार को व्हाट्सएप के माध्यम से दवाई की पर्ची सांझा कर दवाई प्राप्त कर सकता हैं। यदि दुकानदार दवाई व्यक्ति के स्थान पर पहुंचाने में समर्थ है, तो इस प्रकार भी दवाई प्राप्त की जा सकती है। [caption id="attachment_399369" align="aligncenter" width="700"]CM directs State Drug Controller and Drug Inspectors to ensure supply of essential medicines लॉकडाउन के कारण प्रदेश में नहीं होगी आवश्यक दवाओं की कमी, सीएम ने दिए ये निर्देश[/caption] जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य औषधी नियंत्रक तथा औषधी निरीक्षक नागरिकों को आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को दवा की कीमत तथा अपने स्थान पर दवा पहुंचाने का शुल्क वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी तथा गैर सरकारी संस्थाएं जरूरतमंद व्यक्ति को दवाइयों की दुकान से दवाइयां उसके स्थान पर दवा पहुंचाने के लिए स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान कर सकती हैं। --- PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...