Advertisment

सीएम फ्लाइंग की एक साथ कई पेस्टीसाइड गोदामों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सीएम फ्लाइंग की एक साथ कई पेस्टीसाइड गोदामों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Advertisment
पिहोवा/करुक्षेत्र/भिवानी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएम फ्लाइंग हरकत में आई है। सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने धड़ाधड़ कई जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है। सीएम फ्लाइंग ने पिहोवा, कुरूक्षेत्र और भिवानी के पेस्टीसाइड गोदामों पर छापेमारी की है।
Advertisment
CM Flying raid दवाइयों की एक्सपायरी डेट होने के बावजूद उन्हें नई डेट डालकर किसानों को बेचा जा रहा था। दरअसल सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि खेतों में डालने वाली दवाइयों की एक्सपायरी डेट होने के बावजूद उन्हें नई डेट डालकर किसानों को बेचा जा रहा था। जिसके बाद छापेमारी की घटना को अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान कई एक्सपायरी डेट की दवाइयों को बरामद किया है। CM Flying raid छापेमारी के दौरान कई एक्सपायरी डेट की दवाइयों को बरामद किया है। वहीं पिहोवा में एक्सपायरी डेट की दवाइयों के साथ दो युवकों को मौके से पकड़ा गया है जो दवाइयों के पैकेट के ऊपर डेट साफ़ कर नई तारीख की मोहर लगा रहे थे। CM Flying पिहोवा में एक्सपायरी डेट की दवाइयों के साथ दो युवकों को मौके से पकड़ा गया है फिलहाल सीएम दस्ता जांच में जुटा हुआ है और अपनी कागजी कार्रवाई में लगा हुआ है। टीम के मुताबिक दवाइयों की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दवाओं के सैंपल लिए हैं। यह भी पढ़ें : फतेहाबाद में एकसाथ तीन स्थानों पर Income Tax Raid, मचा हड़कंप-
-haryana-news ptc-news farmer complaints cm-flying haryana-news-in-hindi pesticides-shops cm-flaying-raids expiry-date-pesticides
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment