Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना टैक्स दिए निकल रहे ट्रक को पकड़ा

Written by  Arvind Kumar -- October 15th 2020 10:02 AM
भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना टैक्स दिए निकल रहे ट्रक को पकड़ा

भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना टैक्स दिए निकल रहे ट्रक को पकड़ा

भिवानी। (किशन सिंह) भिवानी में सीएम फ़्लाइंग ने एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है जो सरकार को चूना लगाकर एक जगह से दूसरी जगह सामान बेच रहा था। ट्रक में लगभग साढ़े चार लाख का सामान भरा हुआ था। जिसका कोई बिल भी नही था। लगभग 30 हजार रुपये का टैक्स बनता था जो कि सरकार के खाते में जाता, लेकिन बिना टैक्स के ही यह ट्रक सामान लाद कर आ रहा था। दरअसल भिवानी सीएम फ़्लाइंग को सूचना मिली थी कि रात को कुछ ट्रक सरकार को चूना लगाकर नाके से निकल जाते हैं। जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान होता है। सूचने के बाद सीएम दस्ता रात भर सड़क पर मौजूद रहा और देर रात उन्हें कामयाबी भी मिली। [caption id="attachment_440237" align="aligncenter" width="700"]Bhiwani CM Flying Raid भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना टैक्स दिए निकल रहे ट्रक को पकड़ा[/caption] यह भी पढ़ें- चाय वाले की खुली आंख, बच गई पुलिस की साख सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार लगभग उस ट्रक में सरकार को 25 से 26 हजार रुपये टैक्स मिलता, लेकिन टैक्स की चोरी करने वाले मोटे मुनाफे के चक्कर में लगातार इस तरह से दिल्ली से सामान लेकर पूरे हरियाणा राज्य में सस्ते दामों में बेच देते हैं। [caption id="attachment_440238" align="aligncenter" width="700"]Bhiwani CM Flying Raid भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना टैक्स दिए निकल रहे ट्रक को पकड़ा[/caption] यह भी पढ़ें- पटना में रेल से 179 कछुए बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार इस मामले की जानकारी रोहतक रेंज के डीएसपी सीएम फ़्लाइंग अजीत कुमार को दी गई। अजीत कुमार ने अपने कर्मचारियों की पीठ थपथपाई ओर शाबाशी दी। उन्होंने बताया कि सरकार को टैक्स का चूना लगाने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाया हुआ है। आज एक ट्रक को पकड़ा है। उसमें केवल ड्राइवर ही उपस्थित था। [caption id="attachment_440240" align="aligncenter" width="700"]Bhiwani CM Flying Raid भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना टैक्स दिए निकल रहे ट्रक को पकड़ा[/caption] सीएम फ़्लाइंग के डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है और कौन-कौन से लोग मिले हुए हैं जो कि सरकार को टैक्स के मामले में चूना लगा रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...