Advertisment

सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा

author-image
Arvind Kumar
New Update
सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा
Advertisment
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) अगर आप खाने में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस
Advertisment
सरसों के तेल में भी इन दिनों भारी भरकम मिलावट हो रही है। सरसों के तेल में कई प्रकार के तेल मिलाकर उन्हें मार्केट में बेचा जा रहा है जो आम लोगों के घरों में इस्तेमाल होता है। ऐसी ही एक सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग ने यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव सादिकपुर में रेड की। publive-image
Advertisment
Adulteration in mustard oil सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा यहां टीम के हाथ एक टैंकर भी लगा जिसे बाहर से मंगवाया गया था। टीम को यहां से और भी कई प्रकार के रिफाइंड व अन्य तेल भी मिले हैं। हालांकि यहां मिलावट का खेल चल रहा था या नहीं उस मामले में तो अब स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा लेकिन उससे पहले ही उड़नदस्ते ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर इस मामले की जांच आरंभ करवा दी है। publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हरियाणा में किसान मित्र योजना होगी शुरू, बजट में फलों के बागों पर सब्सिडी बढ़ाई गई यह भी पढ़ें- बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’
Advertisment
publive-imageफैक्टरी में छापा मार कर हजारों लीटर कई प्रकार के तेल बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें बोतलों में भरकर फर्जी लेबल लगाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था। टीम ने जब छापा मारा तो फैक्टरी मालिक के पास कोई जवाब नहीं था। जिन लेबलों को लगाकर तेल मार्केट में सप्लाई हो रहा था उनमें ज्यादातर लेबलों का लाइसेंस भी इसके पास नहीं था। हालांकि एक लाइसेंस दिखान में मालिक कामयाब हो गया लेकिन जब अन्य लेबलों के बारे में बात की तो मालिक कुछ भी नहीं बता पाया। publive-image Adulteration in mustard oil सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा मौके से ही पुलिस ने मालिक को हिरास्त में ले लिया जबकि सीएम फलाइंग ने मौके से तेल के सैंपल भी भरवा दिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी यमुनानगर में मिलावट को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके हैं और अब इन मामलों को लेकर सीएम फलाइंग हरकत में है। -
haryana-news-in-hindi cm-flying-raid-at-yamunanagar adulteration-in-mustard-oil mustard-oil-prices-india
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment