Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे सीएम जयराम, परिजनों को दी सांत्वना

Written by  Arvind Kumar -- June 20th 2020 02:50 PM
शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे सीएम जयराम, परिजनों को दी सांत्वना

शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे सीएम जयराम, परिजनों को दी सांत्वना

हमीरपुर। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गलवान घाटी में शहीद हुए पंजाब रेजीमेंट के सिपाही एवं वीरभूमि हिमाचल के सपूत अंकुश ठाकुर के घर कड़होता, भोरंज जाकर उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने इस दौरान अंकुश के परिजनों से कहा, "हिमाचल को अमर शहीद अंकुश पर गर्व है। मैं उनके माता-पिता को भी नमन करता हूं, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।" मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दुखी परिवार को सरकार की तरफ से 20 लाख की राशि दी। बताते चलें कि भारत-चीन एलएसी विवाद में हमीरपुर का 21 वर्षीय जवान शहीद हुआ है। शहीद जवान अंकुश ठाकुर साल 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़ोहता का रहने वाला था। जिसका अंतिम संस्कार तीसरे दिन शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कड़ोहता में किया गया। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिये हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों के किनारे आए हुए थे। अंकुश ठाकुर के पिता, दादा और परदादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। 10 माह पहले ही अंकुश ने आर्मी ट्रेनिंग पूरी कर सेना की नौकरी ज्वाइन की थी। शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है। अंकुश के जाने से पूरा क्षेत्र गमगीन है। CM Jairam arrives at martyr Ankush Thakur's house, consoles to family मुख्यमंत्री ने शहीद के चाचा सुनिल ठाकुर के बेटे संदीप को किसी भी विभाग में नौकरी देने का आश्वासन दिया है और शहीद के भाई को 18 वर्ष के होने पर नौकरी दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने श्मशान घाट, पीएचसी अस्पताल कड़ोहता का दर्जा बढ़ाने, कजडोहता प्राइमरी स्कूल को शहीद के नाम पर करने की घोषणा की। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...