Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

इस भाजपा उम्मीदवार को सीएम खट्टर और सांसद ने भरी जनसभा में दी नसीहत

Written by  Arvind Kumar -- October 11th 2019 01:31 PM
इस भाजपा उम्मीदवार को सीएम खट्टर और सांसद ने भरी जनसभा में दी नसीहत

इस भाजपा उम्मीदवार को सीएम खट्टर और सांसद ने भरी जनसभा में दी नसीहत

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) देश के नए मोटर व्हीकल एक्ट को चैलेंज करने वाले फतेहाबाद के भाजपा उम्मीदवार दुड़ाराम को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसभा में मंच से नसीहत देते हुए कहा है कि भाजपा में कोई आपने आप को चौधरी ना समझे। फतेहाबाद में वीरवार शाम को आयोजित भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम की जनसभा में सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा में कोई भी अपने आप को चौधरी नहीं समझे। हरियाणा का मुख्यमंत्री जब कार्यकर्ता और सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं तो कोई व्यक्ति अपने आपको चौधरी कैसे मान सकता है। सुनीता दुग्गल के बाद खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मंच से दुड़ाराम के लिए यह बात फिर से दोहराई कि दुड़ाराम चौधरी बनकर नहीं रहेंगे, जनता के सेवक बनकर काम करेंगे। [caption id="attachment_348704" align="aligncenter" width="700"]CM Khattar 1 इस भाजपा उम्मीदवार को सीएम खट्टर और सांसद ने भरी जनसभा में दी नसीहत[/caption] बता दें कि दुड़ाराम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे हैं और फतेहाबाद में अपने चाचा के राज में खूब चौधराहट दुड़ाराम ने की थी। चौधराहट पर लगाम कसने वाली नसीहत वाला मुख्यमंत्री का बयान दुड़ाराम पर तब आया है जब हाल ही में दुड़ाराम ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत काटे जा रहे चालान का सिस्टम फतेहाबाद में खत्म करने की बात कही। यह भी पढ़ें : दीपेंद्र हुड्डा बोले- अशोक तंवर आज भी हमारे दिलों में बसते हैं ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...