Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सीएम खट्टर ने की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील

Written by  Arvind Kumar -- April 17th 2021 08:54 AM
सीएम खट्टर ने की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील

सीएम खट्टर ने की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि इस संकट के समय वे अपने आंदोलन को समाप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार सदैव किसान भाईयों की बात सुनती आई है। विचारों में किसी प्रकार का अंतर हो सकता है लेकिन इस समय सजग रहने की आवश्यकता है, इसलिए किसान अपने आंदोलन को खत्म करें और घरों को वापिस लौटें। [caption id="attachment_489886" align="aligncenter" width="696"]Khattar Appeal to Farmers सीएम खट्टर ने की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील[/caption] यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम [caption id="attachment_489885" align="aligncenter" width="696"]Khattar Appeal to Farmers सीएम खट्टर ने की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील[/caption] दरअसल मुख्यमंत्री शुक्रवार को ‘हरियाणा की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से टेलीविजऩ पर सीधे प्रसारण द्वारा प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि आंदोलन करना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है, परंतु इस समय जो वैश्विक महामारी पूरी मानवता के लिए खतरा बनी हुई है, उससे बचाव करना भी हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए किसानों को नैतिकता के आधार पर इस महामारी से बचाव के लिए अपना आंदोलन समाप्त करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। परंतु उस समय औद्योगिक गतिविधियां रूकने के कारण थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। इस बार भी पिछले वर्ष की भांति कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि हुई है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन इस बार पिछले वर्ष के अनुभव से सीखते हुए औद्योगिक गतिविधियां बंदी नहीं होंगी, वे चलती रहेंगी। [caption id="attachment_489887" align="aligncenter" width="1600"] सीएम खट्टर ने की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील[/caption] मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे निश्चिंत होकर अपने कार्य में लगे रहे, किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। हरियाणा सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी लगभग 1500 करोड़ रुपये सरकार की ओर से राशन व आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए खर्च किए गए थे। इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सरकार हर कदम पर आपके साथ है।


Top News view more...

Latest News view more...