Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

20 लाख करोड़ के वित्तीय पैकेज की घोषणा पर सीएम खट्टर ने जताया पीएम मोदी का आभार

Written by  Arvind Kumar -- May 13th 2020 10:50 AM -- Updated: May 13th 2020 10:51 AM
20 लाख करोड़ के वित्तीय पैकेज की घोषणा पर सीएम खट्टर ने जताया पीएम मोदी का आभार

20 लाख करोड़ के वित्तीय पैकेज की घोषणा पर सीएम खट्टर ने जताया पीएम मोदी का आभार

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे भारत को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस पैकेज को दुनिया का अति समग्र कोविड-19 राहत पैकेज करार देते हुए कहा कि यह पैकेज सभी क्षेत्रों की दक्षता में वृद्धि करेगा। मनोहर लाल ने कहा कि इस पैकेज, जोकि भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग दस प्रतिशत है, से किसानों, मजदूरों और औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा क्योंकि यह विशेष रूप से लघु एवं कुटीर उद्योग पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में, देश के विकास को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि देश आत्मनिर्भर और मजबूत बन सके। CM Khattar expresses gratitude to PM Modi on announcement of financial package of 20 lakh croreमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनियाभर की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं को हिला कर रख दिया है। इसके बावजूद भारत, जो प्रधानमंत्री शनरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में अति सक्रिय रहा है, बेहतर भविष्य के लिए सुधारों के साथ आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के सिद्धांत के अनुसार हरियाणा भी ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को अक्षरश: अंगीकार करेगा और इससे देश के विकास को एक नई ऊर्जा गति मिलेगी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...