Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा में तानाजी फिल्म टैक्स फ्री, सीएम खट्टर ने पानीपत में की घोषणा

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 10:36 AM
हरियाणा में तानाजी फिल्म टैक्स फ्री, सीएम खट्टर ने पानीपत में की घोषणा

हरियाणा में तानाजी फिल्म टैक्स फ्री, सीएम खट्टर ने पानीपत में की घोषणा

पानीपत। अब हरियाणा के सिनेमाघरों में तानाजी फिल्म पर टैक्स नहीं लगेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पानीपत में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए की। [caption id="attachment_380060" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal announced to make Tanhaji film tax free in state हरियाणा में तानाजी फिल्म टैक्स फ्री, सीएम खट्टर ने पानीपत में की घोषणा[/caption] इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए विपक्ष को अपना राजनैतिक वजूद खत्म होता दिखाई दे रहा है। अपने इसी वजूद को किसी तरह बचाए रखने के लिए ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं और हिंसा व तोड़फोड़ का सहारा लेकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता देने का कानून है नागरिकता छीनने का नहीं। यह भी पढ़ें : हरियाणा के 704 गांवों ने दिए ठेके बंद करने के प्रस्ताव

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...