Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

बरोदावासियों से योगेश्वर दत्त के लिए सीएम मनोहर लाल की भावनात्मक अपील

Written by  Arvind Kumar -- November 01st 2020 09:55 AM
बरोदावासियों से योगेश्वर दत्त के लिए सीएम मनोहर लाल की भावनात्मक अपील

बरोदावासियों से योगेश्वर दत्त के लिए सीएम मनोहर लाल की भावनात्मक अपील

  • 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में 11 के बाद गेंद हमारे पाले में: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • मैं भी बरोदा का गोहांडी प्रदेश के चप्पे-चप्पे से रिश्ता, भूपेंद्र हुड्डा ने भुलाए रिश्ते
  • आप मेरे हैं, मैं आपका हूं कि नहीं करें तय, पता चलेगा परिणाम आने पर: मनोहर लाल
  • हर वायदा करेंगे पूरा, 165 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाये चार माह में
  • बाबू-बेटे ने 10 वर्ष के शासन में भाजपा-जजपा के एक वर्ष के बराबर भी नहीं किये विकास कार्य: दुष्यंत
  • किसानों की 73 हजार एकड़ भूमि प्रोपर्टी डीलर दामादों को सौंप दी: उप-मुख्यमंत्री चौटाला
  • मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने मुंडलाना, शामड़ी, भैंसवाल व जसराना में की जनसभाएं
गोहानामुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदावासियों से भाजपा-जजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आप मेरे हैं, किंतु आपने मुझे अपना माना है कि नहीं। आपको तय करना है कि मैं आपका हूं, जिसका पता उप-चुनाव के परिणाम आने पर पता चलेगा। मैंने तो आपको अपना माना है, जिसका फर्ज भी अदा किया है। बरोदा के विधायक के निधन के बाद मैंने बरोदा के विधायक के रूप में काम किया। चार माह के भीतर हलके में 165 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाये। किया गया हर वायदा पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को बरोदा हलके के गांवों के दौरे पर थे, जिसकी शुरुआत उन्होंने मुंडलाना गांव से की। इसके उपरांत उन्होंने शामड़ी तथा भैंसवाल और जसराना में जनसभाएं की। जनसभाओं के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मैं थारा का भी करारा जवाब दिया। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नड्डा ने विरोधियों पर साधा निशाना, कही ये बात [caption id="attachment_445348" align="aligncenter" width="700"]Manohar Lal emotional appeal बरोदावासियों से योगेश्वर दत्त के लिए सीएम मनोहर लाल की भावनात्मक अपील[/caption] मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं भी बरोदा का गोहांडी हूं। महम चौबीसी के अंतर्गत निंदाना गांव में मेरा जन्म 1953 में हुआ है। मेरा हरियाणा के चप्पे-चप्पे से रिश्ता है। जबकि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने रिश्ते राजस्थान व अन्य प्रदेशों में बनाकर हरियाणा से रिश्तों को भुला दिया। मैंने हल चला रखा है खेती की है। यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर [caption id="attachment_445347" align="aligncenter" width="960"]Manohar Lal emotional appeal बरोदावासियों से योगेश्वर दत्त के लिए सीएम मनोहर लाल की भावनात्मक अपील[/caption] किसानों का दुख-दर्द अच्छे से समझता हूं। इसलिए किसान का जितना भला हम कर सकते हैं कांग्रेस उतना सोच भी नहीं सकती। पिछले शासनकाल में सत्ता में आते ही फसल खराब होने पर किसानों को रिकॉर्ड मुआवजा दिया। भाजपा सरकार किसानों को 4800 करोड़ रुपये का फसली मुआवजा दे चुकी है। निजामपुर गांव में ही करोड़ों के चैक वितरीत किए। यही स्थिति हर गांव की रही है। कांगे्रस सत्ता के बिना तड़प रही है, तभी वह झूठ फैला रही है। तीनों कृषि कानूनों, धारा-370, राम मंदिर, सीएए इत्यादि को लेकर भ्रम व डर फैलाने का काम किया। जबकि आज चहुओर शांति कायम है। इसी प्रकार मंडी व एमएसपी भी खत्म नहीं होगा। educareमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा-जजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में है और 11 नवंबर के बाद गेद हमारे पाले में होगी। जब हमारी बारी आएगी तो हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बरोदा हलके के लिए अपना अलग से एक ओएसडी नियुक्त कर दूंगा। उन्होंने कहा कि बरोदा पिछड़ा हुआ है जिसका कारण यहां के जनप्रतिनिधि रहे हैं। यदि यहां के विधायक उनके समक्ष अपने हलके के लिए योजनाएं लाते व समस्याएं उठाते तो सब काम होते। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके पास कोई काम लेकर नहीं आते। जबकि बहुत से विपक्षी विधायक काम बताते हैं जिन्हें पूरा भी करवाया जाता है। [caption id="attachment_445346" align="aligncenter" width="700"]Manohar Lal emotional appeal बरोदावासियों से योगेश्वर दत्त के लिए सीएम मनोहर लाल की भावनात्मक अपील[/caption] बरोदा की जनता को अब यही विचार करने की जरूरत है कि उन्हें कैसा विधायक चाहिए। बरोदा की आवाज उठाने वाला विधायक चाहिए अथवा चुप रहने वाला। बरोदा की आवाज योगेश्वर दत्त बुलंद कर सकता है, किंतु कांग्रेसी प्रत्याशी तो केवल बापू-बेटे तक सीमित है। विधायक बनने के बाद योगेश्वर दत्त चैन से नहीं बैठेंगे और बैठने लगे तो मैं नहीं बैठने दूंगा। बरोदा धान का कटोरा है इसलिए यहां चावल मील स्थापित की जाएगी। आईएमटी तथा यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी।

Top News view more...

Latest News view more...