Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

पटवारी और तहसील के नहीं लगाने होंगे चक्कर, सीएम मनोहर लाल ने किया आधुनिक राजस्व रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन

Written by  Vinod Kumar -- November 21st 2021 03:58 PM -- Updated: November 21st 2021 04:32 PM
पटवारी और तहसील के नहीं लगाने होंगे चक्कर, सीएम मनोहर लाल ने किया आधुनिक राजस्व रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन

पटवारी और तहसील के नहीं लगाने होंगे चक्कर, सीएम मनोहर लाल ने किया आधुनिक राजस्व रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (Digital India Programme) के तहत आधुनिक राजस्व रिकॉर्ड रूम (modern revenue record room) का उद्घाटन किया। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए ही प्रदेश के सभी 22 जिलों में इन रिकॉर्ड रुम का उद्धाटन किया। बता दें कि 2017 में कैथल से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरूआत की गई थी। इन आधिनिक राजस्व रिकॉर्ड रूम में एक क्लिक पर सारा जमीनी रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इससे जनता को तहसील पटवारी के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस दौरान साढे 18 करोड़ से भी अधिक कागजों को स्कैन कर आनलाइन किया गया है। इस दौरान सीएम ने 11 जिला स्तरीय GIS lab का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे साथ में मौजूद।


Top News view more...

Latest News view more...