Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष

Written by  Arvind Kumar -- November 10th 2020 11:21 AM
MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष

MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एमबीबीएस की फीस में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष अफवाह फैलाने में लगा है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में तो 12 से 15 लाख रूपये प्रतिवर्ष फीस ली जाती है जबकि सरकारी कॉलेजों में फीस बढ़ाने के बावजूद पूरी एमबीबीएस पढ़ाई की फीस 4 लाख रूपये ही बनती है। [caption id="attachment_448094" align="aligncenter" width="696"]MMBS Fees Increase MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष[/caption] सीएम ने कहा कि एमबीबीएस की फीस जो पहले 60,000 रूपये प्रतिवर्ष थी, उसे बढ़ाकर 80,000 रूपये प्रतिवर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 लाख रूपये का बॉन्ड एमबीबीएस करने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों से भरवाया जाएगा और यह बॉन्ड सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एक प्रावधान होगा। यह भी पढ़ें- उपचुनाव: सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त [caption id="attachment_448091" align="aligncenter" width="660"]MMBS Fees Increase MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष[/caption] educare बता दें कि कांग्रेस एमबीबीएस की फीस बढ़ाने के मसले पर लगातार सरकार को घेर रही थी। खासकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा स्पीकर के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात [caption id="attachment_448094" align="aligncenter" width="696"]MMBS Fees Increase MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष[/caption] दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि एक ओर हुड्डा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 6 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले व कुल सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 7 पहुंची, वहीं दूसरी ओर 6 वर्षीय खट्टर सरकार में नया खोलना तो दूर अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सालाना फ़ीस बेतहाशा बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के समय सस्ती और सुलभ उच्च शिक्षा वाला हरियाणा अब देश में सबसे महंगी शिक्षा में नम्बर-1 हो गया है। [caption id="attachment_448093" align="aligncenter" width="696"]MMBS Fees Increase MBBS की फीस में बढ़ोतरी का मामला, सीएम बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष[/caption] वहीं दीपेंद्र ने हर साल 10 लाख रुपये के बॉन्ड लिये जाने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि किसानों को कर्ज के दलदल में फंसाने वाली बीजेपी सरकार अब गरीब और मध्यम वर्ग के मेधावी छात्रों को कर्ज के दलदल में धकेलना चाहती है। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग की कि मेडिकल विद्यार्थियों को कर्ज के दलदल में धकेलने वाला फैसला BJP सरकार वापस ले।


Top News view more...

Latest News view more...