Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना से जंग जीतकर सीएम लौटे काम पर, पहले ही दिन कोविड-19 को लेकर की बैठक

Written by  Arvind Kumar -- October 26th 2020 04:25 PM -- Updated: October 26th 2020 04:26 PM
कोरोना से जंग जीतकर सीएम लौटे काम पर, पहले ही दिन कोविड-19 को लेकर की बैठक

कोरोना से जंग जीतकर सीएम लौटे काम पर, पहले ही दिन कोविड-19 को लेकर की बैठक

शिमला। करीब 2 हफ्ते तक कोरोना से लड़कर व कारोना से जंग जीत कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वापस काम पर लौट आए हैं। पहले ही दिन सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को लेकर अधिकारियों से बैठक की और सर्दी के मौसम में करोना के मामले ज्यादा ना बढ़े इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। [caption id="attachment_443589" align="aligncenter" width="700"]CM Jairam Thakur कोरोना से जंग जीतकर सीएम लौटे काम पर, पहले ही दिन कोविड-19 को लेकर की बैठक[/caption] मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में अब पहले के मुकाबले करोना के मामलों में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश में भी यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन नीचे आ रहा है। साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है लेकिन फिर भी हमें अभी भी ऐतिहात बरतने की जरूरत है। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता Central Minister Pratap Sarangi डॉ राजन सुशांत की पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में इससे पहले भी कई पार्टियां आई और चली गईं। इसलिए हिमाचल प्रदेश में तीसरे दल का कोई जनाधार नहीं रहा है ना ही आगे होगा। बाकी डॉ. राजन सुशांत के बारे में प्रदेश की जनता भली भांति जानती है। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_443588" align="aligncenter" width="700"]CM Jairam Thakur कोरोना से जंग जीतकर सीएम लौटे काम पर, पहले ही दिन कोविड-19 को लेकर की बैठक[/caption] हिमाचल प्रदेश में गांजे को लेकर उद्धव ठाकरे के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है, ऐसे में उद्धव ठाकरे का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।


Top News view more...

Latest News view more...