Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

ठंड की चपेट में उत्तर भारत: हिमाचल में बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सैकड़ों सड़कें बंद...पेयजल आपूर्ति ठप

Written by  Vinod Kumar -- January 08th 2022 02:58 PM
ठंड की चपेट में उत्तर भारत: हिमाचल में बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सैकड़ों सड़कें बंद...पेयजल आपूर्ति ठप

ठंड की चपेट में उत्तर भारत: हिमाचल में बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सैकड़ों सड़कें बंद...पेयजल आपूर्ति ठप

snowfall in himachal: उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों बर्फबारी लगातार जारी है। भारी बर्फबारी होने से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी से हिमाचल का जन जीवन प्रभावित हुआ है। प्रदेश की 238 सड़कों पर यातायात बुरी तरह बाधित है। 116 बिजली के पोल बर्फबारी के कारण टूट गए हैं और पानी की 7 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। भारी बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति जिले की 162, चंबा की 46, कुल्लू की 18, किन्नौर की 8 मंडी की तीन और शिमला की एक सड़क यातायात की आवाजाही के लिए बंद हैं। [caption id="attachment_565946" align="alignnone" width="700"]cold wave north india Snowfall  Himachal rain, हिमाचल में बर्फबारी, शिमला में बर्फबारी, ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त शिमला में बर्फबारी का नजारा[/caption] बर्फबारी के कारण चंबा में 79, किन्नौर में 4, कुल्लू में 11, लाहौल स्पीति में 9 और मंडी में बिजली के 13 पोल टूटने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि शिमला सहित मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहे हैं। [caption id="attachment_565948" align="alignnone" width="700"]cold wave north india Snowfall  Himachal rain, हिमाचल में बर्फबारी, शिमला में बर्फबारी, ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त शिमला में हुई बर्फबारी[/caption] आने वाले दो दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिस वजह से प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 11 जनवरी को मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। राज्य भर में कड़ाके की इस ठंड में तापमान काफी नीचे लुढ़क गया है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -4.1 डिग्री, मनाली में शून्य डिग्री, शिमला में 3.2 डिग्री, सुंदरनगर में 5.5 डिग्री, भुंतर में 5.2 डिग्री, कांगड़ा में 8.4 डिग्री, मंडी में 7 डिग्री, बिलासपुर में 9 डिग्री, हमीरपुर में 8.8 डिग्री, चंबा में 7.6 डिग्री, डल्हौजी में 1.5 डिग्री, कुफरी में -1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 5.6 डिग्री, पांवटा साहिब में 9.7 डिग्री, धर्मशाला में 4.2 डिग्री, उना में 8.6 डिग्री, नाहन में 9.3 डिग्री, पालमपुर में 6.5 डिग्री, सोलन में 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। [caption id="attachment_565949" align="alignnone" width="700"]cold wave north india Snowfall  Himachal rain, हिमाचल में बर्फबारी, शिमला में बर्फबारी, ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त सड़क पर बर्फ के बीच फंसी गाड़ी[/caption] लाहौल-स्पीति 4 और 5 जनवरी को हुई बर्फबारी के कारण अटल टनल मार्ग यातायात के लिए बंद होने के कारण लाहौल-स्पीति घूमने पहुंचे पर्यटक घाटी में ही फंस गए थे। लाहौल-स्पीति में फंसे बाहरी राज्यों के 90 पर्यटकों को मनाली पहुंचा दिया गया है। इनमें 76 पुरुष, 8 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे।


Top News view more...

Latest News view more...