Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

जीटी रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत 13 घायल

Written by  Arvind Kumar -- July 31st 2021 11:34 AM
जीटी रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत 13 घायल

जीटी रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत 13 घायल

पानीपत। पानीपत में मजदूरों से भरी बस का जीटी रोड खादी आश्रम के पास भीषण एक्सीडेंट हो गया। ट्रक और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें से एक महिला और दो युवकों की मौत हो गई। गंभीर हालत में घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में मजदूर पंजाब अपनी रोजी रोटी के लिए जा रहे थे। जब उनकी बस लखनऊ आजमगढ़ से पंजाब जा रही थी तो जीटी रोड खादी आश्रम के पास मजदूरों को उतारने के लिए बस रुकी तो खड़ी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में करीब 13 मजदूर घायल हो गए व 3 की मौत हो गई। accident 1यह भी पढ़ें- सरकारी बॉस नहीं, जनता के सेवक बनकर करें काम अधिकारी – दुष्यंत चौटाला यह भी पढ़ें- बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब आएगी वैक्सीन? घायल मजदूर भवानी प्रताप ने बताया कि लखनऊ से लुधियाना जा रहा था कि पानीपत में ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। उसने बताया कि बस में लगभग 80 से ज्यादा सवारियां थी। घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से लुधियाना तक का 1200 रुपए किराया दिया था। वहीं एएसआई परमिंदर ने बताया कि सुबह 6:00 बजे हमें सूचना मिली कि बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 1 महिला समेत 2 युवकों की मौत हो गई है। तीनों मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। एएसआई ने बताया कि 8 घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। एएसआई परमिंदर ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर अभी फरार है। वहीं उन्होंने बताया कि बस के पास सवारिया ले जाने परमिट था या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा।


Top News view more...

Latest News view more...