Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

ओलावृष्टि से हुई बर्बाद हुई फसलों का तुरंत दिया जाए मुआवजा: किरण

Written by  Arvind Kumar -- December 17th 2019 10:19 AM
ओलावृष्टि से हुई बर्बाद हुई फसलों का तुरंत दिया जाए मुआवजा: किरण

ओलावृष्टि से हुई बर्बाद हुई फसलों का तुरंत दिया जाए मुआवजा: किरण

भिवानी। पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद फसलों के लिए उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने सरकार पर पिछले दिनों बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे में देरी करने का भी आरोप लगाया है। चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव लोहानी, आसलवास दुबिया, आसलवास मरहेटा, ललहाना, भाखड़ा, गोलपुरा, नंगला, पाथरवाली व जुई सहित एक दर्जन गांवों में आज ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र में फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा अभी तक गिरदावरी शुरू नहीं करवाई गई है जबकि मुख्यमंत्री ने शीघ्र गिरदावरी की बात कही थी। [caption id="attachment_370149" align="alignright" width="300"]Hail Stone (1) ओलावृष्टि से हुई बर्बाद हुई फसलों का तुरंत दिया जाए मुआवजा: किरण[/caption] किरण चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में नवम्बर में हुई ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा मिला नहीं है और उस पर ताजा ओलावृष्टि ने किसानों को भारी परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। किसानों की पहले ही आर्थिक हालत कमजोर हो चुकी है और उस पर सरकार की बेरूखी ने उन्हें कही का नहीं छोड़ा है। चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर तुरंत प्रभाव से समुचे क्षेत्र में विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा तुरंत दिए जाने की मांग की। यह भी पढ़ें: CAB पर कांग्रेस और उसके साथी तूफान खड़ा कर रहे हैं: पीएम  ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...