Advertisment

शिक्षा मंत्री के पूर्व PSO के खिलाफ शिकायत, नौकरी लगवाने के बदले लिए 5-5 लाख?

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
शिक्षा मंत्री के पूर्व PSO के खिलाफ शिकायत, नौकरी लगवाने के बदले लिए 5-5 लाख?
Advertisment
अंबाला (कृष्ण बाली)। गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में हरियाणा के शिक्षा मंत्री के पूर्व पीएसओ के खिलाफ शिकायत की गई है। युमनानगर से आए लोगों ने शिक्षा मंत्री के पूर्व पीएसओ पर पैसे लेकर नौकरी लगवाने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित लोग गृहमंत्री अनिल विज से मिले और न्याय की मांग की। वहीं अनिल विज ने कार्रवाई के लिए हरियाणा के पुलिस महा निदेशक को आदेश जारी किए हैं।
Advertisment
Complaint against former PSO of Education Minister in Vij's Janta Darbar शिक्षा मंत्री के पूर्व PSO के खिलाफ शिकायत, नौकरी लगवाने के बदले लिए 5-5 लाख? विज के जनता दरबार में यमुनानगर से कुछ लोगों का आरोप है कि हरियाणा के शिक्षामंत्री के पूर्व पीएसओ द्वारा 5-5 लाख रुपये लेकर नौकरी लगवाने के बदले लिये गए लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कहीं नौकरी नहीं लगवाई गई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उस समय में हरियाणा विधानसभा में स्पीकर रहे कंवरपाल गुर्जर के पीएसओ ने नौकरी लगवाने के नाम से पैसे लिए थे लेकिन न ही उनकी नौकरी लगी और न ही उनके पैसे वापस मिले। जिसकी शिकायत उन्होंने यमुनानगर थाने में भी दर्ज़ करवाई हुई है और सीएम विंडो पर भी शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए वे अनिल विज के दरबार में आये। Complaint against former PSO of Education Minister in Vij's Janta Darbar शिक्षा मंत्री के पूर्व PSO के खिलाफ शिकायत, नौकरी लगवाने के बदले लिए 5-5 लाख? ये मामला लगभग दो-तीन साल पुराना है जिस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उनकी शिकायत को हरियाणा के पुलिस महा निदेशक को जांच के लिए भेज दिया है। विज ने कहा कि उनके पास जो भी शिकायतें आई थी, सभी पर कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया है! यह भी पढ़ेंRodies की विजेता रहीं श्वेता मेहता की गर्दन में फ्रैक्चर, ट्रेंपोलीन पार्क के मालिकों पर लगाए ये आरोप ---PTC NEWS----
yamunanagar job haryana-latest-news complaint haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi anil-vijs-janta-darbar former-pso-of-education-minister
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment