Advertisment

ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा स्पष्टीकरण

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा स्पष्टीकरण
Advertisment
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मध्यस्थता का आग्रह करने से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर कांग्रेस ने मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने हमला करने के साथ ही सवाल किया कि प्रधानमंत्री जवाब दें कि उन्होंने यह पेशकश की थी या फिर ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।
Advertisment
Surjewala 1 ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा स्पष्टीकरण पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "अब व्हाइट हाउस ने लिखित रूप से यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प से कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा था।'' उन्होंने सवाल किया, ''हमारे प्रधानमंत्री कब जागेंगे और अगर ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं तो उसे बकवास बताएंगे? या फिर वही सवाल कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मध्यस्थता के लिए कहा था?" गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प द्वारा इस संबंध में दावा किए जाने के कुछ ही देर में उसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उसका रूख हमेशा से यही रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दे द्विपक्षीय तरीके से सुलझाए जाएंगे।
Advertisment
यह भी पढ़ेंचन्द्रयान-2 के लांच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि भारत हल चाहता है और पाकिस्तान भी। यह मसला 70 साल से चल रहा है। मुझे इसमें मध्यस्थता करने पर खुशी होगी।
—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
ptc-news congress-leader-randeep-surjewala us-president-donald-trump-statement kasmir-issue
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment