Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

दलित सीएम बनाकर लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती कांग्रेस: दुष्यंत गौतम

Written by  Arvind Kumar -- September 20th 2021 02:46 PM -- Updated: September 20th 2021 02:47 PM
दलित सीएम बनाकर लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती कांग्रेस: दुष्यंत गौतम

दलित सीएम बनाकर लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती कांग्रेस: दुष्यंत गौतम

चंडीगढ़। बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने पंजाब में दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दलित वोट पर डाका डालने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कांग्रेस की ये पुरानी आदत है। कांग्रेस ने दो चार महीनों के लिए दलित मुख्यमंत्री बनाया है ताकि दलित वोट बैंक में सेंध लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद ही जाहिर कर चुकी है कि अगला चुनाव नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। दुष्यंत गौतम ने कहा कि ये कांग्रेस की पुरानी आदत है क्योंकि इससे पहले 2003-04 के आसपास महाराष्ट्र में विलासराव देशमुख की सरकार के दौरान भी कांग्रेस ऐसा कर चुकी है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि वोट बैंक के लिए कांग्रेस दलितों का और पिछड़ों का इस्तेमाल करती है। यह भी पढ़ें -पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत यह भी पढ़ें- फ्रांस से 24 ‘सेकेंड हैंड’ मिराज खरीदेगी वायुसेना, एयरफोर्स का बेड़ा होगा मजबूत उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस साथ ही उन्होंने सरकार के बचे हुए काम को पूरा करने का आश्वासन दिया।


Top News view more...

Latest News view more...