
चंडीगढ़। नेता प्रतिपक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना एवं दुख प्रकट किया। हुड्डा ने कहा कि पटेल ने संसद में आठ बार गुजरात का प्रतिनिधित्व किया। वे तीन बार लोकसभा व पांच बार राज्यसभा सांसद रहे।

हुड्डा ने कहा कि अहमद पटेल मेरे निजी दोस्त थे तथा उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत दुःख पहुंचा है। वे वास्तव में बहुत मिलनसार व अच्छे इन्सान थे। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ थे। उन्होंने अपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी को निस्वार्थ समर्पित किया तथा कांग्रेस पार्टी में हर अहम जिम्मेदारी को बड़ी निष्ठा व जिम्मेवारी से निभाया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य

वे हमेशा कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में तत्पर रहते थे तथा जो भी जिम्मेदारी उन्हें सोंपी जाती थी, उसे सफलतापूर्वक निभाया। इसी लिये वे संकट मोचन के नाम से भी जाने जाते थे। वे कांग्रेस पार्टी के महासचिव से लेकर कोषाध्यक्ष तक रहे। वे 2001 से सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे।

हुड्डा ने कहा कि वे जीवनपर्यन्त कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे। उनके निधन से कांग्रेस एवं उनके परिवार को अपूर्णनीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार अहमद पटेल के परिवार के साथ खड़ा है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिवार के सदस्यों को इस दुसह दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।