Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

जीएस बाली के निशाने पर जयराम सरकार, बोले- सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख रहे

Written by  Arvind Kumar -- November 18th 2020 03:48 PM
जीएस बाली के निशाने पर जयराम सरकार, बोले- सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख रहे

जीएस बाली के निशाने पर जयराम सरकार, बोले- सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख रहे

धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। जीएस बाली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के इंजन किस दिशा में जा रहे हैं जनता अब साफ देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के रहते AIIMS, IIM और IIIT जैसे संस्थानों में पूरा सहयोग किया गया। समस्त औपचारिकताएं समय पर पूरी की गईं। [caption id="attachment_450318" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader GS Bali जीएस बाली के निशाने पर जयराम सरकार, बोले- सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख रहे[/caption] उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगड़ा के लिए भी कांग्रेस सरकार ने अपने हिस्से की पूरी औपचारिकताएं की। भाजपा द्वारा घोषित हाइड्रो कॉलेज बिलासपुर के लिए हमने खुद निजी प्रयास किये और बन्दला के लिए स्वीकृति के साथ साथ MoU और कक्षाएं शुरूं करवाईं। [caption id="attachment_450320" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader GS Bali जीएस बाली के निशाने पर जयराम सरकार, बोले- सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख रहे[/caption] यह भी पढ़ें- अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला जीएस बाली ने कहा कि भाजपा नेताओं की आंतरिक खींचतान और वर्चस्व की लड़ाई में कांगड़ा क्षेत्र को विकास के मामले में हाशिये पर ला दिया है। टांडा कॉलेज मे स्वास्थ्य व्यव्यस्था चरमरा गई है और सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख ही रहे हैं। वहीं फोर लेन, ब्राड गेज सब ठंडे बस्ते में है। [caption id="attachment_450319" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader GS Bali जीएस बाली के निशाने पर जयराम सरकार, बोले- सेंट्रल यूनिवर्सिटी का ड्रामा सब देख रहे[/caption] यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा कांग्रेस नेता ने कहा कि बिना तैयारी के नगर निगम बना दिये हैं। ग्रामीण इलाकों के लोगों, पंचायतों को जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। वहीं रोप वे कैबिनेट मीटिंग की नोटिंग से बाहर नहीं निकल पा रहे। जीएस बाली ने कहा कि कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट इस क्षेत्र को नहीं दिया जा रहा।


Top News view more...

Latest News view more...