Advertisment

COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा

author-image
Arvind Kumar
New Update
COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा
Advertisment
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी भीषण रूप धारण कर चुकी है। ऐसे में सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं! इस बीच कांग्रेस नेता लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने एक नया ऐप (https://bit.ly/3viuPTz) बनवाया है, जिसके जरिए कोविड मरीजों को प्लाज्मा दिलवाया जा रहा है।
Advertisment
publive-image COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा इस एप पर जाकर कोरोना के मरीज आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे में जिन कोरोना मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है उनके लिए प्लाज्मा डोनर ढूंढना आसान हो गया है। publive-imageउल्लेखनीय है कि प्लाज्मा थेरेपी कोविड मरीजों के इलाज में काफी कारगर सिद्ध हो रही है। अभी तक कई मरीजों की जान इस प्लाज्मा थेरेपी के जरिए बचाई जा चुकी है। publive-image COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा यह भी पढ़ें- 
Advertisment
ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस publive-image COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा हालांकि प्लाज्मा केवल वही शख्स दे सकता है जिसने पहले कोरोना पर जीत दर्ज कर ली है। उस शख्स के खून से प्लाज्मा को निकालकर दूसरे मरीज में डाला जाता है जिससे वायरस पर नियंत्रण पाया जाता है। -
coronavirus-cases-in-india plasma-donation-assistant-congress congress-campaign-for-plasma plasma-for-coronavirus-patients
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment