Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा

Written by  Arvind Kumar -- May 01st 2021 06:18 PM
COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा

COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी भीषण रूप धारण कर चुकी है। ऐसे में सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं! इस बीच कांग्रेस नेता लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने एक नया ऐप (https://bit.ly/3viuPTz) बनवाया है, जिसके जरिए कोविड मरीजों को प्लाज्मा दिलवाया जा रहा है। [caption id="attachment_494089" align="aligncenter" width="700"] COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा[/caption] इस एप पर जाकर कोरोना के मरीज आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे में जिन कोरोना मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है उनके लिए प्लाज्मा डोनर ढूंढना आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्लाज्मा थेरेपी कोविड मरीजों के इलाज में काफी कारगर सिद्ध हो रही है। अभी तक कई मरीजों की जान इस प्लाज्मा थेरेपी के जरिए बचाई जा चुकी है। [caption id="attachment_494088" align="aligncenter" width="673"] COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा[/caption] यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस [caption id="attachment_494090" align="aligncenter" width="1200"] COVID रोगियों की सहायता के लिए कांग्रेस नेता ने बनाया ऐप, मरीजों को दिलवा रहे प्लाज्मा[/caption] हालांकि प्लाज्मा केवल वही शख्स दे सकता है जिसने पहले कोरोना पर जीत दर्ज कर ली है। उस शख्स के खून से प्लाज्मा को निकालकर दूसरे मरीज में डाला जाता है जिससे वायरस पर नियंत्रण पाया जाता है।


Top News view more...

Latest News view more...