Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का खट्टर सरकार पर हमला, बोले- माफी मांगे सीएम

Written by  Arvind Kumar -- December 05th 2020 09:03 AM -- Updated: December 05th 2020 09:05 AM
कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का खट्टर सरकार पर हमला, बोले- माफी मांगे सीएम

कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का खट्टर सरकार पर हमला, बोले- माफी मांगे सीएम

करनाल। किसान कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को दिन प्रतिदिन देशभर से समर्थन मिल रहा है। विपक्षी दल भी किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को पहले केवल पंजाब का आंदोलन बताया था, लेकिन आज देशभर से किसानों के आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी अब किसानों के आंदोलन अपना समर्थन दिया है। [caption id="attachment_455049" align="aligncenter" width="700"]Kuldeep Sharma on Farmer Protest कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का खट्टर सरकार पर हमला, बोले- माफी मांगे सीएम खट्टर[/caption] कांग्रेस नेता व् पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा हरियाणा में किसानों पर लाठचार्ज किया गया। ठंड के समय में किसानों पर पानी फेंका गया। कई जगह पर किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए सरकार ने सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे करवा दिए थे, लेकिन सरकार किसानों को रोकने में कामयाब नहीं हुई। यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत [caption id="attachment_455052" align="aligncenter" width="700"]Kuldeep Sharma on Farmer Protest कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का खट्टर सरकार पर हमला, बोले- माफी मांगे सीएम खट्टर[/caption] यह भी पढ़ें- कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’ कुलदीप शर्मा ने कहा कि पहले भी देश में किसान आंदोलन हुए हैं। लेकिन पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था, केवल हरियाणा में ही ऐसा क्यों हुआ? अन्य प्रदेशों में भी बीजेपी सरकार है। वहां पर किसानों के साथ ऐसा सलूक नहीं हुआ। [caption id="attachment_455051" align="aligncenter" width="700"]Kuldeep Sharma on Farmer Protest कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का खट्टर सरकार पर हमला, बोले- माफी मांगे सीएम खट्टर[/caption] कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री कह रहे हैं किसान चीन और पाकिस्तान के इशारे पर बॉर्डर पर बैठे हैं। ऐसे बयानों के बाद मुख्यमंत्री को माफ़ी मांगनी चाहिए। अगर उनके कोई मंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं तो।


Top News view more...

Latest News view more...