Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

देशद्रोह मामले में गिरफ्तार नीरज भारती कोर्ट में पेश, मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड

Written by  Arvind Kumar -- June 27th 2020 06:26 PM
देशद्रोह मामले में गिरफ्तार नीरज भारती कोर्ट में पेश, मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड

देशद्रोह मामले में गिरफ्तार नीरज भारती कोर्ट में पेश, मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड

शिमला। पूर्व सीपीएस व कांग्रेस विधायक रहे कांगड़ा ज्वाली के नीरज भारती को शुक्रवार गिरफ्तार करने के बाद आज एसीजेएम सिद्धार्थ सरपाल के समक्ष पेश किया गया। सीआईडी भारती से पूछताछ के लिए 7 दिन का रिमांड मांग रही थी। बचाब पक्ष के वकील अजय कोछड़ ने दलील दी कि नीरज भारती कोई अपराधी नहीं है। वकील अजय कोछड़ ने कहा कि नीरज भारती की पोस्ट से सेना का मनोबल कैसे गिरेगा, इससे सरकार के ख़िलाफ़ सेना कैसे हो सकती है? बिहार चुनावों से जवानों को जोड़ने वाली फेसबुक पोस्ट देशद्रोह कैसे हो सकती है? लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर इस तरह से बंदिश नही लगाई जा सकती। आईटी के मामले को राजनीतिक मामला बनाकर इनको जानबूझकर फंसाने की कोशिश की गई है।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने नीरज भारती को चार दिन यानी 30 मंगलवार तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। 20 जून को फेसबुक में केन्द्र सरकार पर की गई टिप्पणियों को लेकर नीरज भारती के खिलाफ सीआईडी थाना भराड़ी में एडवोकेट नरेंद्र गुलेरिया ने शिक़ायत दर्ज करवाई थी। Congress Leader Neeraj Bharti Sent to four Day Police Remand सीआइडी ने धारा 124 ए, 153 ए, 504 व 505 के तहत मामला दर्ज किया। 24 जून से 26 जून तक नीरज भारती से पूछताछ की गई व 26 जून शाम को सीआईडी ने भारती को गिरफ़्तार कर लिया। नीरज भारती पहले भी सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियां कर चुके हैं। जिसके मामले अभी उन पर चल रहे हैं। लेकिन इस बार भारती पर देशद्रोह का संगीन आरोप है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...