Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ब्राह्मण समाज को दान दी जमीन का मालिकाना हक छीन प्रताड़ित कर रही भाजपा: सुरजेवाला

Written by  Arvind Kumar -- February 22nd 2020 05:15 PM
ब्राह्मण समाज को दान दी जमीन का मालिकाना हक छीन प्रताड़ित कर रही भाजपा: सुरजेवाला

ब्राह्मण समाज को दान दी जमीन का मालिकाना हक छीन प्रताड़ित कर रही भाजपा: सुरजेवाला

चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ब्राह्मण विरोधी मानसिकता के कारण भाजपा-जजपा सरकार ब्राह्मणों को दान में दी जमीन का मालिकाना हक वापस लेकर उन्हें प्रताड़ित व परेशान करने का षड़यंत्र कर रही है। इस तुगलकी फरमान के चलते न तो ब्राह्मण समाज और न ही हरियाणावासी कभी भी भाजपा-जजपा सरकार को माफ करेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत सरकार को अपने इस अहंकारी निर्णय का परिणाम अवश्य भुगतना होगा। कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण समाज के खिलाफ की जा रही इस साजिश की कड़े शब्दों में निंदा भी करती है व पूरे हरियाणा में हम इसका डटकर विरोध करेंगे। [caption id="attachment_390700" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader Randeep Surjewala attacks on CM Manohar Lal ब्राह्मण समाज को दान दी जमीन का मालिकाना हक छीन प्रताड़ित कर रही भाजपा: सुरजेवाला[/caption] आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2010 में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने कानून बना कर ब्राह्मण समुदाय के लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया था। 16 मार्च 2010 को स्वयं मुझे यह महत्वपूर्ण बिल ड्राफ्ट कर हरियाणा विधानसभा में पेश करने का सौभाग्य मिला था, जिससे 37,836 धौलेदार और 3838 भोंडेदार क्रमशः 14,187 एकड़ और 5 हजार से ज्यादा एकड़ जमीन के मालिक बन गए थे। लेकिन भाजपा- जजपा सरकार ब्राह्मण समुदाय के प्रति दुर्भावनाओं के चलते उनको उन्हीं की जमीनों से बेदखल कर लगभग पचास हजार ब्राह्मण परिवारों के हकों को छीनने पर उतारू है। [caption id="attachment_390698" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader Randeep Surjewala attacks on CM Manohar Lal ब्राह्मण समाज को दान दी जमीन का मालिकाना हक छीन प्रताड़ित कर रही भाजपा: सुरजेवाला[/caption] मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सीधा सवाल करते हुए सुरजेवाला ने पूछा कि वे ब्राह्मण समाज के प्रति दुर्भावना और अपमानजनक रवैया क्यों रखते हैं? क्यों उनकी सरकार उस जमीन को वापस लेना चाहती है, जिसे कांग्रेस सरकार द्वारा कानून बनाकर दिया गया था? क्या कारण है की इस सरकार में ब्राह्मणों का बार-बार अपमान किया जा रहा है? रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के लोग भली-भांति जानते हैं कि ब्राह्मणों को अपमानित करने के लिए खट्टर सरकार के दौरान किस प्रकार ब्राह्मण समाज को उनके रंग के आधार पर अपशकुनी और ब्राह्मण कन्याओं को देखने जैसे आपत्तिजनक प्रश्न पूछे गए। जब इसका प्रदेशभर में विरोध हुआ तो सरकार ने दिखावे के लिए एचएसएससी चेयरमैन भारत भूषण भारती पर कार्रवाई करने का नाटक किया और फिर तीन महीने बाद ही उन्हें न सिर्फ बहाल कर दिया बल्कि इनाम देते हुए एक्सटेंशन भी दे दी। यह भी पढ़ें: संगठनात्मक चुनाव चुनाव: BJP ने की मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां, देखें लिस्ट ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...